ऐप पर पढ़ें
अब कर्व्ड डिस्प्ले केवल महंगे फोन तक ही सीमित नहीं रह जाएंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत में कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च होने वाला है। हम बात कर रहे हैं Lava Blaze Curve 5G की। कुछ दिन पहले ही लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रेसिडेंट सुनील रैना ने भारतीय बाजार के लिए लावा ब्लेज कर्व 5G स्मार्टफोन के लॉन्च का एक टीजर शेयर किया था। उस समय उन्होंने फोन के नाम की खुलासा करने के अलावा, फोन के बारे में कोई अन्य डिटेल जैसे इसकी लॉन्च डेट या स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया था। लेकिन अब द मोबाइल इंडियन के अपनी रिपोर्ट में फोन की प्राइस रेंज, लॉन्च टाइमलाइन और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। कीमत जानकर आप भी खुश हो जाएंगे। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
Lava Blaze Curve 5G: फोन की कीमत और लॉन्च डेट
द मोबाइल इंडियन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लावा ब्लेज कर्व 5G भारत में फरवरी 2024 यानी अगले महीने किसी समय लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन देश में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। जहां तक कीमत की बात है, फोन की कीमत लगभग 15,000 रुपये हो सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन विशेष रूप से अमेजन के माध्यम से बेचा जाएगा।
पूरे ₹9000 सस्ता मिल रहा 8GB रैम वाला 5G OnePlus फोन, तेजी से खत्म हो रहा Stock
Lava Blaze Curve 5G: स्पेसिफिकेशन (संभावित)
लावा ब्लेज कर्व 5G में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन हो सकता है। फोन को डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है। इसमें संभवतः एक डुअल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकता है। फोन में अन्य खास फीचर्स में 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।
यह देखते हुए कि स्मार्टफोन के अगले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि लावा आने वाले कुछ दिनों में फोन की सटीक लॉन्च डेट के साथ ही इसकी खआस डिटेल्स की घोषणा कर सकता है।