Wednesday, November 6, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹30 हजार से सस्ते मिलने लगे 50, 55 और 58 इंच Smart...

₹30 हजार से सस्ते मिलने लगे 50, 55 और 58 इंच Smart TV, खत्म होने वाला है स्टॉक


ऐप पर पढ़ें

बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV लाकर घर को सिनेमाहॉल में बदलना चाहते हैं तो बेहतरीन मौका ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही Great Republic Day Sale के दौरान मिल रहा है। ग्राहकों को  सेल में 50  इंच, 55 इंच और  58 इंच तक स्क्रीन वाले बड़े स्मार्ट टीवी 30,000 रुपये से भी कम में खरीदने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। बेजल-लेस डिजाइन वाले प्रीमियम स्मार्ट टीवी बंपर डिस्काउंट के चलते इतनी कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। 

iFFALCON Smart TV

सेल के दौरान अमेजन से इस स्मार्ट टीवी को ग्राहक 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी पर 1000 रुपये तक का  बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है और 2,640 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया गया है। इस टीवी में 58 इंच का डिस्प्ले 4K अल्ट्रा  HD रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है और 2GB रैम के साथ  16GB स्टोरेज इसमें दिया गया है। टीवी में तीन HDMI पोर्ट, एक USB पोर्ट और WiFi कनेक्टिविटी के अलावा ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। 

Disney+ Hotstar का मजा फ्री में,  3 महीने तक देखें फेवरेट शो और मूवीज

Hisense Smart LED Google TV

बड़ी 55 इंच 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले के साथ आने वाले इस टीवी में HDR10, Dolby Vision और HLG सपोर्ट दिया गया है। पावरफुल ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इस टीवी में 6 JBL स्पीकर्स सेटअप Dolby Atmos सपोर्ट के साथ मिलता है। टीवी में Bluetooth, Dual Band WiFi, तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट दिए गए हैं। 33,999 रुपये कीमत वाले इस टीवी पर 2,640 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर और 1,500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। 

Smart TVs के लिए मचने वाली है लूट, सेल में सबसे सस्ते मिल रहे हैं ये 4K मॉडल्स

Acer Smart TV

एसर स्मार्ट टीवी को ग्राहक सेल के दौरान अमेजन से 26,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। इस टीवी पर 2000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर और  1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। टीवी में 3840×2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 50 इंच डिस्प्ले  दिया गया है और इसमें  Dolby Vision, HDR10 और HLG सपोर्ट दिया गया है।  टीवी में Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्पीकर्स के अलावा गूगल असिस्टेंट और OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments