Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget₹3299 में लें 90 हजार की ऐप्पल वॉच का मजा, कॉलिंग सपोर्ट...

₹3299 में लें 90 हजार की ऐप्पल वॉच का मजा, कॉलिंग सपोर्ट और 30 घंटे बैटरी लाइफ


ऐप पर पढ़ें

Zebronics ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच के तौर पर Zebronics Iconic-Ultra स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। नई वॉच की कीमत 4 हजार रुपये से भी कम है और ये दिखने में हूबहू 90 हजार की Apple Watch Ultra जैसी लगती है। अगर ऐप्पल वॉच अल्ट्रा आपके बजट से बाहर है, तो जेब्रोनिक्स की ये वॉच आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। नई Zebronics Iconic Ultra Smartwatch में एक वाइब्रेंट 1.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें एक 2.5D लैमिनेटेड स्क्रीन है जो बेहतरीन व्यूईंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है। इसका ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर यह सुनिश्चित करता है कि वॉच के आइडल मोड में होने पर भी आपसे कोई नोटिफिकेशन न छूटे। कितनी है कीमत और क्या है इसमें खास, चलिए जानते हैं स सबकुछ

जेब्रोनिक्स की नई वॉच की खासियत

नई जेब्रोनिक्स आइकॉनिक अल्ट्रा स्मार्टवॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ, कई हेल्थ सेंसर के साथ आती है, जिसमें SPO2, हार्ट रेट, ब्लडप्रेशर, स्लीप ट्रैकिंग और वॉटर कंजंप्शन रीमाइंडर, सेडेंटरी अलर्ट समेत बहुत कुछ शामिल है। फीमेल हेल्थ के लिए इसमें एक खास फीचर है, जो पीरियड ट्रैक करता है, इन सब फीचर्स के साथ यह फिटनेस लवर्स के लिए एक आदर्श साथी बन जाती है।

इन 226 शहरों में पहुंचा 5G, Jio और Airtel यूजर लिस्ट में देखें अपने शहर का नाम

जेब्रोनिक्स आइकॉनिक अल्ट्रा 9 इन-बिल्ट और 100 से अधिक कस्टमाइजेब्रोनिक्सल और ऐप बेस्ड वॉच फेस के साथ आती है, जिससे आप अपनी स्टाइल, पर्सनालिटी और ओकेशन के अनुरूप सबसे अच्छा लुक चुन सकते हैं। मेटल बॉडी पर फंक्शनल क्राउन एक प्रीमियम फील देता है और यूजर्स को वॉच को आसानी से नेविगेट करने की सुविधा देता है। स्मार्टवॉच में एक इन-बिल्ट स्पीकर और माइक है और ब्लूटूथ वी 5.1 + वी 3.0 से लैस है जो यूजर्स को कॉल करने और प्राप्त करने में सक्षम बनाता है और कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल फीचर्स का उपयोग करने के लिए डिवाइस को कंट्रोल करने में भी सक्षम बनाता है। यह गूगल और सिरी जैसे वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसे इस्तेमाल करना आसान हो जाता है।

          

Zeb-Iconic Ultra IP67 रेटिंग वाली वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच है जिसमें 260mAH की बैटरी है जो 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। वॉच इनफाइनाइट लूप स्ट्रैप के साथ आती है जिसे मैक्सिमम कंफर्ट और फ्लेसिबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है।

खुशखबरी: Airtel ने बढ़ाई इस प्लान की वैलिडिटी, 62GB डेटा और ढेर सारे फायदे

कीमत और उपलब्धता

जेब्रोनिक्स आइकोनिक अल्ट्रा वॉच ऑरेंज और एक ब्लैक कलर के ऑप्शन में इन्फिनिटी लूप सिलिकॉन बैंड के साथ आती है। यह अमेजन पर 3299 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments