Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeSportsवॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज को छोड़ा पीछे, सचिन तेंदुलकर टॉप-5...

वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज को छोड़ा पीछे, सचिन तेंदुलकर टॉप-5 से भी बाहर


Image Source : GETTY
डेविड वॉर्नर और सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जहां अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। वहीं मौजूदा एशेज में उन्होंने दूसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 88 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक जड़ा। गौरतलब है लंबे समय से वॉर्नर के फॉर्म को लेकर कई सवाल उठते आए हैं। हाल ही में उन्होंने इस सीजन के बाद रिटायरमेंट लेने की बात भी कही थी। कई सवाल थे कि एशेज में उनका सेलेक्शन होना चाहिए या नहीं। पर अपनी इस पारी से उन्होंने इसे सही साबित कर दिया है। इससे पहले ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की भी पहली पारी में वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत के साथ 40 से अधिक रन बनाए थे पर लंबी पारी खेलने में नाकामयाब रहे थे।

डेविड वॉर्नर के नाम 17237 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं और बतौर ओपनर उन्होंने 16986 रन बना लिए हैं। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को पछाड़ा। वहीं खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट के टॉप-5 में भी नहीं हैं। भारत के अन्य खिलाड़ी और लंबे समय तक सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग करने वाले वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में सचिन से ऊपर छठे स्थान पर हैं। वहीं मास्टर ब्लास्टर इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:-

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन

  1. 19298 – सनथ जयसूर्या
  2. 18867 – क्रिस गेल
  3. 16986 – डेविड वॉर्नर
  4. 16950 – ग्रीम स्मिथ
  5. 16120 – डेसमंड हेन्स
  6. 16119 – वीरेंद्र सहवाग
  7. 15335 – सचिन तेंदुलकर

David Warner

Image Source : PTI

डेविड वॉर्नर ने खेली 66 रनों की पारी

डेविड वॉर्नर के करियर रिकॉर्ड पर एक नजर

डेविड वॉर्नर का नाम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनके नाम 106 टेस्ट मैचों में 8313 रन दर्ज हैं जिसमें 25 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में 142 मैच खेलते हुए 6030 रन बनाए हैं। वनडे में वॉर्नर के नाम 19 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने 99 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं जिसमें 1 शतक और 24 अर्धशतक सहित 2894 रन उनके नाम हैं। भारत की मशहूर टी20 लीग आईपीएल में भी वॉर्नर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और 176 मैच खेलते हुए उन्होंने 6397 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments