Amazon भारत में नई Great Freedom Festival sale को होस्ट करने के लिए तैयार है। सेल 5 अगस्त से शुरू होगी और 9 अगस्त तक लाइव रहेगी। सेल शुरू होने से पहले, अमेजन ने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट का खुलासा किया है जो सेल पर उपलब्ध होंगे। हालांकि, फिलहाल अमेजन ने सभी फोन का खुलासा नहीं किया है और बज़ क्रिएट करने के लिए केवल कुछ की फोन्स को टीज किया है। अगर आप भी फोन या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि अपकमिंग सेल में क्या कुछ खास रहने वाला है। चलिए शुरू करते हैं…
अमेजन सेल में किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट, डिटेल में जानते हैं:
अलग-अलग ब्रांड्स के फोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट
सेल में Samsung Galaxy M14 5G, OnePlus Nord 3, OnePlus 11R, Realme Narzo 60 Pro, Samsung Galaxy M04, OnePlus 11, iQOO Neo 7 5G, Redmi Note 12 5G, iQOO Z7s, Realme Narzo N55 और iQOO Z6 Lite जैसे फोन डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध होंगे। अमेजन ने फिलहाल सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है कि ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल इवेंट के दौरान फोन किस कीमत पर उपलब्ध होंगे। लेकिन, अमेजन द्वारा बताई गई डिटेल के अनुसार, आप अलग-अलग ब्रांड्स के फोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट की उम्मीद कर सकते हैं।
सबसे सस्ता रिचार्ज: ₹3 रोज में 365 दिन की वैलिडिटी, कॉलिंग और डेटा सबकुछ मिलेगा
इलेक्ट्रॉनिक्स पर 75 प्रतिशत तक की छूट
सेल के टीजर पेज से यह भी पता चलता है कि ग्राहक एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर 10 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा, अमेजन इलेक्ट्रॉनिक्स को “ग्रेट प्राइस” पर, यानी किफायती कीमतों पर पेश करने का वादा भी कर रहा है। यदि आप लैपटॉप या वायरलेस ईयरबड खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आपको कुछ और दिन इंतजार करना चाहिए। अपकमिंग सेल के टीजर पेज से यह भी पता चलता है कि लैपटॉप, ईयरफोन, स्मार्टवॉच समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर 75 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी। हालांकि, अधिकतम छूट केवल कुछ प्रोडक्ट्स तक ही सीमित है।
टैब, लैपटॉप और टीवी पर भी भारी छूट
टीजर के अनुसार, ऐप्पल और अन्य कंपनियों के टैबलेट पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा, लैपटॉप पर 40,000 तक की छूट मिल सकती है। सेल में हेडफोन और स्पीकर पर 75 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। ऑफर में फ्लैट डिस्काउंट और बैंक कार्ड डिस्काउंट शामिल हो सकते हैं। अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में स्मार्ट टीवी भी उपलब्ध होंगे, जिनमें से कुछ 4K टीवी पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
बधाई हो: OnePlus का नया 5G फोन पहली सेल में इतना सस्ता; देखें कीमत और ऑफर
सस्ता मिलेगा PlayStation 5
सेल में वॉशिंग मशीन, फ्रिज समेत अन्य अप्लायंसेस भी डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध होंगे। सेल में Sony PlayStation 5 समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर भी छूट दी जाएगी और अमेजन इन पर 50 प्रतिशत तक की छूट देने का दावा कर रहा है।