ऐप पर पढ़ें
State counseling for total 1150 MBBS seats : उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 975 एवं बीडीएस की 200 सीटों पर खिलों को स्टेट काउंसिलिंग 25 जुलाई से शुरू होगी। एमसीसी ने मेडिकल विवि को प्रस्तावित शेड्यूल भेज दिया है। कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय के मुताबिक काउंसिलिंग का फाइनल शेड्यूल तय करने को काउंसिलिंग कमेटी की बैठक जल्द बुलाई जा रही है। कुलसचिव प्रो. एमके पंत के मुताबिक पहला चरण 25 जुलाई से चार अगस्त के बीच कराना है। दूसरा चरण 14 से 28 अगस्त, तीसरा चरण 7 से 18 सितंबर, स्ट्रे वेकेंसी राउंड 23 से 27 सितंबर तक होगा। 30 सितंबर तक दाखिले और एक सितंबर से नया सत्र शुरू होगा। निर्धारित तिथियों में काउंसिलिंग करा दी जाएगी।
स्टेट काउंसिलिंग से सरकारी कॉलेजों की 85 एवं निजी कॉलेजों की 100 फीसदी सीटों पर दाखिले कराए जाते हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड एमबीबीएस एडमिशन के लिए राज्य में कुल 1150 एमबीबीएस सीटें और 300 बीडीएस सीटें हैं। उत्तराखंड एमबीबीएस/बीडीएस प्रवेश के लिए केवल उत्तराखंड के निवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।