Home Entertainment ‘कहना तो बहुत कुछ है, लेकिन…’, तुनिषा शर्मा के बर्थडे पर इमोशनल हुए शिविन नारंग, ‘टुन्नू’ की याद में लिखा पोस्ट

‘कहना तो बहुत कुछ है, लेकिन…’, तुनिषा शर्मा के बर्थडे पर इमोशनल हुए शिविन नारंग, ‘टुन्नू’ की याद में लिखा पोस्ट

0
‘कहना तो बहुत कुछ है, लेकिन…’, तुनिषा शर्मा के बर्थडे पर इमोशनल हुए शिविन नारंग, ‘टुन्नू’ की याद में लिखा पोस्ट

[ad_1]

मुंबईः टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) अगर इस दुनिया में होतीं तो वह 4 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही होतीं. तुनिषा ने 24 दिसंबर 2022 को अपने को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) के मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली. अभिनेत्री के जाने के बाद अब उनकी मां अकेली रह गई हैं. तुनिषा के जाने के बाद ये उनका पहला जन्मदिन था, जिस पर उन्हें सभी ने याद किया. एक्ट्रेस के साथ ‘इंटरनेट वाला लव’ (Internet Wala Love) में काम कर चुके शिविन नारंग (Shivin Narang) ने भी तुनिषा की याद में एक पोस्ट शेयर किया और एक्ट्रेस को याद करने की बात कही. तुनिषा के लिए लिखा शिविन का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

शिविन नारंग ने तुनिषा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तुनिषा को हंसते-खिलखिलाते देखा जा सकता है. फैंस भी दिवंगत अभिनेत्री का यह वीडियो देखकर इमोशनल हो गए हैं और एक्ट्रेस को याद कर रहे हैं. वीडियो में तुनिषा को शिविन के साथ कभी शूटिंग सेट पर तो कभी अकेले में मस्ती करते देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए शिविन लिखते हैं- ‘हैप्पी बर्थडे टुन्नू… सुन, कहना तो बहुत कुछ है, लेकिन अभी के लिए, मैं तुम्हे हमेशा याद करूंगा.’

शिविन नारंग के पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है और तुनिषा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आता है जब हम अपने दिल के, प्यार के साथ ना जा सकते हैं और ना उसे वापस ला सकते हैं, बस रह जाता है तो गम और उसकी खूबसूरत यादें.’ एक अन्य ने लिखा- ‘चलो किसी को तो याद रहा स्टार्स में कि आज तुनिषा का बर्थडे है. थैंक यू शिविन. तुनिषा भगवान वो सब तुम्हे ऊपर दे, वो सारी खुशियां दे जिनकी तुम हकदार हो और तुम्हे यहां नहीं मिली नहीं.’

Tags: Entertainment, Tunisha Sharma suicide case



[ad_2]

Source link