Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetझटका! अब Twitter पर मेसेज भेजने के पैसे लगेंगे, ब्लू टिक खरीदो...

झटका! अब Twitter पर मेसेज भेजने के पैसे लगेंगे, ब्लू टिक खरीदो या पैसे भरो


ऐप पर पढ़ें

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के नए मालिक एलन मस्क एक के बाद एक इसमें ढेरों बदलाव कर रहे हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी पेड सब्सक्रिप्शन सेवा Twitter Blue के लिए भुगतान करें। यही वजह है कि अब डायरेक्ट मेसेजेस (DMs) भेजने के लिए भी पैसे भरने होंगे। जो यूजर्स वेरिफाइड नहीं हैं, उन्हें दोस्तों या फॉलोअर्स को डायरेक्ट मेसेजेस भेजने की स्थिति में पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा। 

ट्विटर चाहती है कि इसके ज्यादा से ज्यादा यूजर्स सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए हर महीने भुगतान करें। कंपनी का कहना है कि नया बदलाव डायरेक्ट मेसेजेस में स्पैम कम करने के लिए किया जा रहा है, जिससे केवल वेरिफाइड अकाउंट्स की बिना किसी लिमिट के ढेरों मेसेजेस कर सकें। साफ है, अगर आपके नाम के सामने ट्विटर पर ब्लू टिक नहीं है तो आप अनलिमिटेड डायरेक्ट मेसेजेस नहीं भेज सकेंगे। 

अब नीली चिड़िया को कहिए अलविदा! खत्म हुआ Twitter, अब X का जादू चलाएंगे मस्क

अनवेरिफाइड अकाउंट्स के लिए लिमिट

कंपनी ने पिछले हफ्ते ही बताया है कि ट्विटर अब अनवेरिफाइड अकाउंट्स की ओर से भेजे जाने वाले मेसेजेस की संख्या सीमित करते हुए इसके लिए नई लिमिट लागू करेगा। यानी केवल तय संख्या में ही मेसेज भेजे जा सकेंगे और लिमिट खत्म होने के बाद भुगतान करना होगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक साफ नहीं किया है कि यह लिमिट कितने मेसेजेस की होने वाली है। 

अलग से दिखता है ‘मेसेज रिक्वेस्ट इनबॉक्स’

हाल ही में ट्विटर ने एक नया फीचर वेरिफाइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। वे जिन अकाउंट्स को फॉलो नहीं करते, उनके मेसेजेस अब अलग से ‘मेसेज रिक्वेस्ट इनबॉक्स’ में दिखाए जाते हैं। इस तरह मेसेजेस फिल्टर करना आसान हो गया है। जिन यूजर्स ने पहले डायरेक्ट मेसेजेस फॉर एवरीवन सेटिंग्स इनेबल की थीं, अब वे अपने आप नई सेटिंग्स पर शिफ्ट हो गए हैं। 

ChatGPT को टक्कर देने जा रहे हैं Elon Musk, लॉन्च कर दी एक और नई कंपनी

यानी ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान ना करने वाले यूजर्स उनको मेसेज नहीं भेज सकते, जो उनका अकाउंट फॉलो नहीं करते। ट्विटर ने इस फीचर की टेस्टिंग जून, 2023 में शुरू की थी और इसे 14 जुलाई से रोलआउट किया गया है। कंपनी की मानें तो इस फीचर की वजह से पिछले सप्ताह डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में स्पैम की संख्या में 70 पर्सेंट तक की कमी आई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments