Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNationalदिल्ली-एनसीआर बना गैस चेंबर, वायु प्रदूषण में नहीं आई कमी, 403 पहुंचा...

दिल्ली-एनसीआर बना गैस चेंबर, वायु प्रदूषण में नहीं आई कमी, 403 पहुंचा एक्यूआई


Image Source : PTI
दिल्ली-एनसीआर बना गैस चेंबर

Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ जहां ठंड बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता में गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 398 पर बना हुआ है। सफर द्वारा जारी डेटा के मुताबिक आनंद विहार में शनिवार को एक्यूआई 340, द्वारका सेक्टर 8 में 403 पर एक्यूआई बना हुआ है जो गंभीर कैटेगरी में बना हुआ है। वहीं आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) पर एक्यूआई 350 और मुंडका में 397 एक्यूआई बना हुआ है। वहीं गुरुग्राम के सेक्टर 51 में एक्यूआई 384, टेरीग्राम एरिया में 339 एक्यूआई दर्ज किया गया है। 

दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई

फरीदाबाद में एक्यूआई 398, फरीदाबाद के सेक्टर 11 में एक्यूआई 353, गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 312, संजय नगर में 239, वसुंधरा में एक्यूआई 298, नोएडा सेक्टर 125 में एक्यूआई 125, नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 281, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 में एक्यूआई 220 दर्ज किया गया है। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में एक्यूआई 404 दर्ज किया गया था। शुक्रवार के दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों जैसे  द्वारका में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया था। आनंद विहार में 447 आरके पुरम में 465, आईजीआई एयरपोर्ट के इलाके में 467 और द्वारका में 490 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में बना हुआ था।

शुक्रवार को कितना था वायु प्रदूषण का लेवल

सीपीसीबी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नोएडा सेक्टर 125 में 352, नॉलेज पार्क 3 में 314 एक्यूआई दर्ज किया गया था। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 51 में एक्यूआई 444, दर्ज किया गया था। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में एक्यूआई 419, बुधवार को 401, मंगलवार को 397, सोमवार को 358 और रविवार को एक्यूआई 218 दर्ज किया गया था। वहीं वर्तमान में गाजियाबाद में एक्यूआई 376, गुरुग्राम में 363, ग्रेटर नोएडा में 340, नोएडा में 355, फरीदाबाद में 424 एक्यूआई दर्ज किया गया। बता दें कि दिल्ली में हुआ बारिश के कारण एक्यूआई में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन एक बार फिर वायु प्रदूषण में बढ़ोत्तरी होने लगी है। 

Latest India News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments