Home Life Style देवों के सोने से पहले कर लें मांगलिक कार्य, चातुर्मास से लग जाएगी रोक, देखें शुभ मुहूर्त और योग

देवों के सोने से पहले कर लें मांगलिक कार्य, चातुर्मास से लग जाएगी रोक, देखें शुभ मुहूर्त और योग

0
देवों के सोने से पहले कर लें मांगलिक कार्य, चातुर्मास से लग जाएगी रोक, देखें शुभ मुहूर्त और योग

[ad_1]

हाइलाइट्स

इस माह में गृह प्रवेश के लिए 12 जून को ही बस एक शुभ मुहूर्त था.
फिर नवंबर और दिसंबर माह में गृह प्रवेश मुहूर्त प्राप्त होंगे.

इस साल 29 जून गुरुवार को देवशयनी एकादशी से देव शयन करेंगे, उस दिन से चातुर्मास शुरू हो जाएगा. चातुर्मास में विवाह, मुंडन, ग्रह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी क्योंकि भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे. देवों के सोने में आज से कुछ दिन ही शेष बचे हैं, ऐसे में आप देवशयनी एकादशी से पूर्व बनने वाले शुभ योग और शुभ मुहूर्त के बारे में जान लें. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं 24 जून से 28 जून तक के शुभ योग, विवाह तथा मुंडन मुहूर्त.

चातुर्मास पूर्व के शुभ योग और मुहूर्त

24 जून के शुभ मुहूर्त और योग
आषाढ़ शुक्ल षष्ठी ति​थि
रवि योग: सुबह 07:19 बजे से अलगे दिन सुबह 05:25 बजे तक
विवाह मुहूर्त: कोई नहीं
मुंडन मुहूर्त: कोई नहीं

यह भी पढ़ें: देवशयनी एकादशी से पाताल लोक में क्यों निवास करते भगवान विष्णु? रोचक है चातुर्मास कथा 

25 जून के शुभ मुहूर्त और योग
आषाढ़ शुक्ल सप्तमी ति​थि
रवि योग: सुबह 05:25 बजे से सुबह 10:11 बजे तक
त्रिपुष्कर योग: सुबह 10:11 बजे से देर रात 12:25 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 10:11 बजे से देर रात 12:25 बजे तक
विवाह मुहूर्त: कोई नहीं
मुंडन मुहूर्त: कोई नहीं

26 जून के शुभ मुहूर्त और योग
आषाढ़ शुक्ल अष्टमी ति​थि
विवाह मुहूर्त: दोपहर 01:19 बजे से अगले दिन सुबह 05:25 बजे तक
मुंडन मुहूर्त: कोई नहीं

27 जून के शुभ मुहूर्त और योग
आषाढ़ शुक्ल नवमी ति​थि
रवि योग: दोपहर 02:43 बजे से अगली सुबह 05:26 बजे तक
विवाह मुहूर्त: सुबह 05:25 बजे से सुबह 06:24 बजे तक

यह भी पढ़ें:  कब है गुरु पूर्णिमा? इस तिथि का वेद व्यास और गौतम बुद्ध से क्या संबंध? जानें मुहूर्त और महत्व

28 जून के शुभ मुहूर्त और योग
आषाढ़ शुक्ल दशमी ति​थि
परिघ योग: सूर्योदय से सुबह 06:09 बजे तक
शिव योग: सुबह 06:09 बजे से पूरी रात तक
रवि योग: पूरे दिन
मुंडन महूर्त: सुबह 05:29 बजे से अगले दिन तड़के 03:19 बजे तक
विवाह मुहूर्त: कोई नहीं

गृह प्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं
इस माह में गृह प्रवेश के लिए 12 जून को ही बस एक शुभ मुहूर्त है. उसके बाद पूरे चातुर्मास कोई गृह प्रवेश नहीं होगा. फिर नवंबर और दिसंबर माह में गृह प्रवेश मुहूर्त प्राप्त होंगे.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

[ad_2]

Source link