Wednesday, November 6, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetनए कलर में आ गए मोटोरोला के दो धाकड़ 5G स्मार्टफोन, इतनी...

नए कलर में आ गए मोटोरोला के दो धाकड़ 5G स्मार्टफोन, इतनी है कीमत


ऐप पर पढ़ें

मोटोरोला फोन के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने दो धांसू फोन को नए कलर में उतार दिया है। हम बात कर रहे हैं Motorola Razr 40 Ultra और Motorola Edge 40 Neo की। अब इन दोनों स्मार्टफोन को आप नए Peach Fuzz कलर्स में भी खरीद पाएंगे। नया शेड पैनटोन का कलर ऑफ द ईयर 2024 है। कंपनी ने बताया कि मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और एज 40 नियो के पीच फ़ज़ कलर वेरिएंट की बिक्री 12 जनवरी से देश में शुरू होगी। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है, जबकि मोटोरोला एज 40 नियो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर पर काम करता है। चलिए जानते हैं नए कलर वेरिएंट की कीमत औ खासियत के बारे में…

इतनी है नए कलर वेरिएंट की कीमत

Motorola Razr 40 Ultra का पीच फ़ज़ कलर वेरिएंट भारत में अमेजन, कंपनी की वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स के माध्यम से 69,999 रुपये की स्पेशल लिमिटेड पीरियड कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन इनफिनिट ब्लैक, विवा मैजेंटा और ग्लेशियर ब्लू शेड्स में भी आता है।

दूसरी ओर, Motorola Edge 40 Neo, बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 22,999 रुपये की कीमत के साथ फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। नया कलर ऑप्शन ब्लैक ब्यूटी, कैनेल बे और सूथिंग सी वेरिएंट के साथ होगा जो पिछले साल सितंबर में फोन के लॉन्च के बाद से भारत में पहले से ही उपलब्ध हैं।

पैनटोन के कलर ऑफ द ईयर 2024 ऑप्शन में इन स्मार्टफोन का लॉन्च मोटोरोला के पैनटोन के साथ सहयोग का प्रतीक है।

₹15000 में कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन, लॉन्च होते ही छा जाएगा यह देसी ब्रांड का फोन

दोनों फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और मोटोरोला एज 40 नियो दोनों एंड्रॉयड 13 पर चलते हैं। अल्ट्रा में 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल-एचडी प्लस फोल्डेबल पोलेड डिस्प्ले है। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 3.6-इंच (1056×1066 पिक्सेल) pOLED आउटर पैनल है। जबकि, मोटोरोला एज 40 नियो में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सेल) poLED कर्व्ड डिस्प्ले है। 

इस छोटू डिवाइस ने दुनिया में मचाया तहलका, पहले ही दिन बिके 10,000 यूनिट, ये है खास

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है, जबकि एज 40 नियो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर से लैस है। दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800mAh की बैटरी है। जबकि, मोटोरोला एज 40 नियो में 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments