सप्ताह की बात करें ब्रिटिश लोग हफ्ते में 03 दिन नहाते हैं लेकिन वो 05 बार शॉवर लेते हैं. वैसे दुनिया की सबसे महंगी बाथ लंदन के ही एक होटल में होती है, वहां एक ऐसा खास स्नान है, जहां नहाना 25000 पाउंड (करीब 24 लाख रुपए) का खर्च लेता है. आप भी हैरान होंगे ऐसा भी क्या नहाना जो इतना महंगा हो. इसकी वजह बस इतनी है लंदन के नाइट्सब्रिज स्थित द कैडोगन होटल आपको शैंपेन में नहाने का मौका देता है, जिसको वो लवली बबल का नाम देते हैं.