हाइलाइट्स
मार्च में हो रही बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है.
हालांकि गर्मी से ये राहत बड़ी मुसीबत भी बन सकती है.
Rain and Disease: देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है. मानसून आने में अभी कई महीने हैं लेकिन मार्च के महीने में ही दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बरसात ने दस्तक दे दी है. इस बारिश (Rain) से मार्च में होली के बाद चढ़ा पारा भी अचानक नीचे आ गया है और लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. गर्मी से मिली इस राहत पर लोग खुशी जता रहे हैं लेकिन ध्यान रहे कि इस बारिश के बाद बड़ी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है. अप्रैल के महीने में कुछ बीमारियां (Diseases) तेजी से फैल सकती हैं.
एमसीडी दिल्ली के पूर्व एडिशनल एमएचओ डॉ. सतपाल News18hindi से बातचीत में कहते हैं कि करीब 20 मार्च से दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश हो रही है. कई जगह पर ओले भी पड़े हैं. होली के बाद लगभग हर साल ही बारिश होती थी लेकिन इस बार कुछ ज्यादा है और देरी से भी हो रही है. यह बारिश अभी तो लोगों को अच्छी लग रही है लेकिन अप्रैल के महीने में यह बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है. दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि जिन-जिन इलाकों में बारिश हो रही है, उन सभी जगहों पर मच्छरों की बहुत बड़ी संख्या पैदा होने जा रही है.
अप्रैल तक मच्छरों की बड़ी फौज होगी तैयार
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
डॉ. सतपाल कहते हैं कि इस बारिश के बाद संभावना है कि एक अप्रैल से मच्छरों की एक बड़ी फौज हमारे आसपास होगी. मच्छरों को लार्वा से मच्छर बनने में करीब 10 दिन का समय लगता है. जितना ज्यादा पानी का जमाव होगा, उतनी ज्यादा मॉस्कीटो ब्रीडिंग होगी. अगर इस बारिश के हिसाब से देखें तो अप्रैल की शुरुआत में ही लोग मच्छरों से बेहाल होने वाले हैं. इसके बाद मच्छर जनित बीमारियां तेजी से बढ़ेंगी.
इन 3 बीमारियों का होगा खतरा
डॉ. सतपाल कहते हैं कि ये मच्छर मलेरिया का होगा या डेंगू-चिकनगुनिया का होगा ये कहना मुश्किल है. बारिश का पानी काफी साफ रहता है, अगर यह साफ जगहों पर इकठ्ठा रहा तो डेंगू के मच्छरों की पैदावार बढ़ा सकता है, वहीं दूषित पानी में मलेरिया के मच्छर पनपेंगे ही. हालांकि दोनों में से कोई भी हो बीमारियों का ग्राफ बढ़ेगा.
बचाव के लिए फटाफट करें ये काम
डॉ. कहते हैं कि मच्छर तो पैदा होंगे ही. आपको ध्यान रखना है कि घरों में मच्छरों की एंट्री बंद कैसे करें. अपने घर के जाली वाले दरवाजों को लगाकर रखें. या जहां से भी मच्छर आ सकते हैं, उन जगहों को बंद करें.
. अभी से अपने घर के आसपास, छत, बालकनी, बंद पड़ी नालियों में पानी न जमा होने दें. जहां भी पानी इकठ्ठा है, उस जगह की सफाई कर दें और पानी को निकाल दें.
. अब जब भी घर से बाहर निकलें तो आधी बांह के कपड़े न पहनें. पूरी बाजू के पकड़े ही पहनकर निकलें.
. बच्चे स्कूल भी जाते हैं, बाहर खेलते भी हैं, उन्हें मच्छर काट सकते हैं ऐसे में उन्हें पूरे कपड़े पहनाएं. बच्चों को स्कूल भेजें तो भी पेंट और पूरी बाजू की शर्ट आदि पहनाएं.
. बारिश को देखते हुए एमसीडी या जहां का भी नगर निगम और नगर पालिकाएं हैं उन्हें भी मॉस्कीटोज से निपटने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. सफाई करनी होगी. दवाएं हैं या नहीं, इसका बंदोबस्त रखें. जहां स्प्रे की जरूरत हो, वहां के लिए स्प्रे और फॉगिंग मशीनें तैयार कर लें. लोगों को भी जागरूक करते रहें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dengue, Heavy rain, Heavy rain alert, Malaria, Mosquitoes, Rain in delhi, Rains
FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 20:00 IST