Home Tech & Gadget मिलने लगा Android 14 अपडेट, इन टॉप-10 फीचर्स के साथ बदल जाएगा आपका फोन; पूरी लिस्ट

मिलने लगा Android 14 अपडेट, इन टॉप-10 फीचर्स के साथ बदल जाएगा आपका फोन; पूरी लिस्ट

0
मिलने लगा Android 14 अपडेट, इन टॉप-10 फीचर्स के साथ बदल जाएगा आपका फोन; पूरी लिस्ट

[ad_1]

गूगल ने अपने I/O डिवेलपर कॉन्फ्रेंस इवेंट में ढेरों घोषणाएं की हैं और आधिकारिक रूप से Android 14 से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन यूजर्स के लिए ढेर सारे नए फीचर्स लेकर आया है। इस OS का बीटा अपडेट Pixel सीरीज के स्मार्टफोन्स, OnePlus 11, Vivo X90 Pro और Nothing Phone (1) जैसे डिवाइसेज को मिलने लगा है। हम नए एंड्रॉयड वर्जन के टॉप-10 फीचर्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं। 

लॉक-स्क्रीन कस्टमाइजेशन 

Android 14 में यूजर्स को iOS 16 की तरह ही लॉकस्क्रीन पर दिखने वाले एलिमेंट्स में बदलाव करने का विकल्प दिया गया है। यूजर्स पर्सनलाइज्ड क्लॉक के अलावा विजेट्स को लॉक-स्क्रीन का हिस्सा बना सकते हैं। साथ ही पिक्सल फोन यूजर्स कस्टम इमोजी वॉलपेपर या 3D वॉलपेपर क्रिएट कर सकते हैं। 

पर-ऐप लैंग्वेज प्रिफरेंस

स्मार्टफोन यूजर्स अब तक केवल एक सिस्टम लैंग्वेज चुन सकते हैं और उन्हें अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग भाषाएं चुनने का विकल्प नहीं मिलता। Android 14 के साथ यह विकल्प मिलने लगेगा और यूजर्स चुन सकेंगे कि उन्हें कौन सी ऐप किस भाषा में इस्तेमाल करनी है। इस तरह एक ही लैंग्वेज पूरे सिस्टम पर लागू नहीं होगी। 

Nothing Phone (1) को सबसे पहले Android 14 अपडेट, 9000 रुपये सस्ते में खरीद लो

ऐप-इंस्टॉलेशन एक्सपीरियंस

लेटेस्ट OS में यूजर्स को नए और बेहतर गूगल प्ले स्टोर का ऐक्सेस मिलेगा। इसमें बेहतर पैकेज इंस्टॉलर API के जरिए ऐप्स कहीं ज्यादा तेजी से इंस्टॉल होंगी। ऐप्स का वह हिस्सा पहले इंस्टॉल हो जाएगा, जो उसके बेसिक फंक्शंस देने के लिए सबसे जरूरी है। 

स्क्रीनशॉट डिटेक्शन

Android 14 में यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी देने के लिए एक स्क्रीनशॉट डिटेक्शन फीचर शामिल किया गया है। यह फीचर प्राइवेसी-प्रिजर्विंग API के जरिए स्क्रीनशॉट लेते ही एक टोस्ट मेसेज दिखाएगा। इस तरह यूजर की जानकारी के बिना खासकर बैकिंग और पेमेंट ऐप्स में कोई स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा और बेहतर सुरक्षा मिलेगी। 

फोटोज के लिए अल्ट्रा-HDR

यूजर्स का कैमरा अनुभव बेहतर करते हुए Android 14 में यूजर्स को 10-bit कंप्रेस्ड स्टिल इमेजेस कैप्चर करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा अल्ट्रा-HDR सपोर्ट के साथ Android 14 में स्टैंडर्ड डायनमिक रेंज और हाई डायनमिक रेंज के बीच बैलेंस देखने को मिलेगा। नए कैमरा फीचर्स सबसे पहले पिक्सल सीरीज के फोन्स का हिस्सा बनेंगे। 

नए कैमरा एक्सटेंशंस

मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड के साथ ही यूजर्स को नए कैमरा एक्सटेंशंस का सपोर्ट मिलेगा, जिनके जरिए बेहतर इमेज प्रोसेसिंग, नए कैमरा एल्गोरिदम के साथ अच्छी लो-लाइट फोटोग्राफी देखने को मिलेगी। यही नहीं, Android 14 के साथ इन-सेंसर जूम जैसी कैमरा फंक्शनैलिटी का फायदा भी दिया जाएगा, जिससे लॉसलेस पिक्चर्स क्वॉलिटी मिल सके। 

आ गया नया Android 14, नए फीचर्स की लिस्ट देखकर खुश हो जाएंगे आप

USB पर लॉसलेस ऑडियो

अगर आपको म्यूजिक सुनना पसंद है या फिर इयरफोन्स का खूब इस्तेमाल करते हैं तो Android 14 का यह फीचर आपके काम का है। इसके साथ वायर्ड इयरफोन्स और हेडफोन्स के जरिए अब हाई bit-rate ऑडियो ट्रांसमिशन संभव हो सकेगा। इस फीचर के साथ बिना प्रोसेसिंग, मिक्सिंग या वॉल्यूम एडजस्टमेंट के वायर्ड हेडफोन्स से ऑडियो सिग्नल भेजे जा सकेंगे। 

बेहतर ग्राफिक्स क्षमताएं

हैवी ग्राफिक्स वाले गेम्स से लेकर वीडियो एडिटिंग ऐप्स तक Android 14 से जुड़े बदलाव GPU की बेस्ट परफॉर्मेंस का फायदा यूजर्स को देंगे। कस्टम मेशेज और फ्रेगमेंट शेडर्स से लेकर हार्डवेयर बफर रेंडरिंग तक लो-लेटेंसी ड्राइंग जैसे टास्क बेहतर होने वाले हैं। 

प्राइवेसी इंप्रूवमेंट्स

दावा है कि गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में बेहतरीन प्राइवेसी यूजर्स को देगी। यूजर्स को ऐप्स की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाली परमिशंस और हार्डवेयर्स से जुड़ा पूरा कंट्रोल मिलेगा। यूजर्स मैन्युअली माइक्रोफोन या कैमरा सेंसर्स को ब्लॉक कर सकेंगे। इसके अलावा अलग-अलग ऐप्स का हेल्थ डाटा सिंगल डैशबोर्ड पर हेल्थ कनेक्ट ऐप के साथ दिखाया जाएगा। 

सिस्टम UI में बदलाव

हर बार की तरह इस साल भी Android 14 में यूजर्स इंटरफेस (UI) से जुड़े सुधार किए जाएंगे। प्रिडिक्टिव बैक सिस्टम, UI में मटीरियल कंपोनेंट एनिमेशंस और कस्टम इन-ऐप एनिमेशंस और ट्रांजिशंस जैसे बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

[ad_2]

Source link