[ad_1]
हाइलाइट्स
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रामनवमी के दिन सर्वार्थसिद्धि, गुरुपुष्य और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं.
जिनका 3 राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.
Ram Navami 2023 : सनातन धर्म में अनेक देवी देवताओं की पूजा की जाती है, जिनका सबका अपना-अपना विशेष स्थान है. मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से प्रसिद्ध भगवान राम की आराधना के लिए सबसे अच्छा दिन रामनवमी का माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रामनवमी पर भगवान राम का जन्म हुआ था. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी मनाई जाती है. इस बार राम नवमी 30 मार्च 2023 को मनाई जा रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन अति दुर्लभ योग बन रहा है, जिसका असर 3 राशियों पर सकारात्मक रूप से दिखाई देगा. कौन सी हैं वे 3 राशियां आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित आलोक पाण्डया से.
रामनवमी पर बन रहे विशेष योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रामनवमी के दिन सर्वार्थसिद्धि, गुरुपुष्य और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. जिनका 3 राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें – माता सीता के 10 नामों पर रखें बच्चों के नाम, दिखेगी सादगी और सरलता, अर्थ भी है इनका खास
शुभ मुहूर्त
30 मार्च को सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग सुबह 6:00 बजे से रात 10:59 तक रहेगा.
सिंह राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि सिंह है उनके लिए ये योग शुभ फलदाई माना जा रहा है. सिंह राशि के जातकों को भगवान राम का आशीर्वाद हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है. कर्ज से छुटकारा मिलेगा, आय के नए स्रोत बनेंगे, नौकरी और व्यापार में लाभ की संभावना.
वृषभ राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि वृषभ है उनके लिए रामनवमी का दिन सर्वोत्तम माना जा रहा है. इस दिन नया काम शुरू कर सकते हैं. कहीं निवेश करने के लिए भी रामनवमी का दिन शुभ रहेगा. लंबे समय से रुके हुए काम गतिमान होंगे.
यह भी पढ़ें – बहुत सरल हैं केले के पेड़ के 4 उपाय, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी, जेब रहेगी हमेशा गर्म
तुला राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि तुला है उन्हीं रामनवमी के दिन शुभ समाचार मिल सकते हैं. जो लोग विवाह योग्य हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Ram, Lord rama, Ram Navami, Religion
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 14:28 IST
[ad_2]
Source link