Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget9800mAh बैटरी वाला Samsung का नया टैब, वनप्लस पैड से होगी सीधी...

9800mAh बैटरी वाला Samsung का नया टैब, वनप्लस पैड से होगी सीधी टक्कर


ऐप पर पढ़ें

सैमसंग के नए टैब Galaxy Tab S9 FE+ का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी का यह लेटेस्ट टैब जल्द ही भारत में एंट्री करने वाला है। फ्लिपकार्ट ने इस टैब को आने वाली बिग-बिलियन डे सेल की माइक्रो-साइट पर लिस्ट कर दिया है। यह सेल अक्टूबर की शुरुआत में होने वाली है। इससे इस टैब के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। इस लिस्टिंग में टैब की कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है। फ्लिपकार्ट ने कन्फर्म किया है कि यह टैब 30,000 रुपये से 39,999 रुपये के बीच के प्राइस टैग के साथ आएगा। टैब की सीधी टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद वनप्लस पैड से होगी। 

5G और वाई-फाई वेरिएंट में आएंगे टैब

इसी बीच जर्मनी के एक मीडिया आउटलेट विनफ्यूचर ने इस पैड के मार्केटिंग इमेज को शेयर कर दिया है। रिपोर्ट में कन्फर्म किया गया है कि यह टैब मेटल फिनिश वाला होगा। टैब S9 FE में कंपनी 10.9 इंच और S9 FE+ में 12 इंच का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। S9 FE में आपको 1440×2304  पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। वहीं, S9 FE+ में कंपनी 1600×2560 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दे सकती है। कंपनी इन दोनों पैड को 5G के साथ वाई-फाई वेरिएंट में भी लॉन्च करेगी। 

मिलेगी 9800mAh की दमदार बैटरी

लीक रिपोर्ट के अनुसार टैब का बेस मॉडल दो वेरिएंट 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आ सकता है। वहींस प्लस वेरिएंट 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। नए टैब ग्रे, सिल्वर, लाइट पिंक और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकते हैं। इन पैड में कंपनी Exynos 1380 चिपसेट ऑफर कर सकती है। नए पैड में आपको 9800mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो नए टैब ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेंगे।   

यह भी पढ़ें: Jio और Vi के बीच कड़ी टक्कर, इस प्लान में यूजर्स का हो रहा तगड़ा फायदा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments