Home Life Style प्रेग्‍नेंसी में पेट दर्द होना कहां तक है सुरक्षित, क्‍या हो सकती है इसकी वजह, जानें

प्रेग्‍नेंसी में पेट दर्द होना कहां तक है सुरक्षित, क्‍या हो सकती है इसकी वजह, जानें

0
प्रेग्‍नेंसी में पेट दर्द होना कहां तक है सुरक्षित, क्‍या हो सकती है इसकी वजह, जानें

[ad_1]

हाइलाइट्स

प्रेग्‍नेंसी में हर महिला को अलग अनुभव हो सकता है.
प्रेग्‍नेंसी के थर्ड ट्रेमेस्‍टर में पेट में दर्द हो सकता है.
गैस और कब्‍ज की वजह से भी हो सकता है दर्द.

Reason Of Abdominal Pain During Pregnancy-प्रेग्‍नेंसी में हर महिला को कई प्रकार के अनुभवों का सामना करना पड़ता है. किसी को उल्‍टी की समस्‍या होती है तो कोई चक्‍कर और कमर दर्द से परेशान रहता है. ऐसी ही एक समस्‍या है पेट में दर्द, जिसे कई महिलाएं प्रेग्‍नेंसी में महसूस करती हैं. प्रेग्‍नेंसी के दौरान पेट में दर्द होना प्रसव पीड़ा का संकेत हो सकता है यदि ये दर्द तीसरी तिमाही के अंत में हो तो. लेकिन जब ये दर्द असमय हो तो किसी गंभीर समस्‍या का कारण हो सकता है. हालांकि पेट में दर्द होना सामान्‍य है लेकिन दर्द यदि बार-बार उठे तो प्रेग्‍नेंसी को प्रभावित भी कर सकता है. प्रेग्‍नेंसी में किसी भी प्रकार के दर्द या बदलाव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. चलिए जानते हैं प्रेग्‍नेंसी में पेट दर्द के क्‍या कारण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सर्दियों में खूब पीएं नींबू पानी ! इम्यूनिटी होगी मजबूत और वजन रहेगा कंट्रोल

क्‍या प्रेग्‍नेंसी में पेट दर्द होना सामान्‍य है
प्रेग्‍नेंसी के दौरान हल्‍का पेट दर्द या ऐंठन होना सामान्‍य है. मॉम जंक्‍शन डॉट कॉम के अनुसार प्रेग्‍नेंसी में एक महिला का शरीर फैलते हुए गर्भाशय के लिए जगह बनाने की कोशिश करता है, जिसके परिणामस्‍वरूप पेट में दर्द हो सकता है. पेट में दर्द गैस या शौच के कारण भी हो सकता है, जो कुछ ही देर में अपने आप ठीक हो जाता है. कुछ मामलों में पेट का दर्द गंभीर स्थिति भी पैदा कर सकता है जिसका इलाज जरूरी होता है.

कब्‍ज
कब्‍ज के कारण महिला के पेट में दर्द हो सकता है. पर्याप्‍त मात्रा में लिक्‍विड और फाइबररिच डाइट लेने से आमतौर पर कब्‍ज में राहत मिल सकती है.

जीईआरडी
गैस्‍ट्रोओसोफेगल रिफ्लेक्‍स डिजीज में हार्टबर्न होना सामान्‍य है. प्रेग्‍नेंसी के दौरान प्रोजेस्‍टेरोन का बढ़ा हुआ लेवल एसोफेजल स्फिंक्‍टर को प्रभावित करता है. जिस वजह से पेट में एसिड बनता है और एसिड रिफ्लेक्‍स होता है. ये समस्‍या खाने के बाद अधिक हो सकती है.

यूटरस का विस्‍तार
यूटरस के विस्‍तार के कारण मांसपेशियों में होने वाले परिवर्तन की वजह से पेट में दर्द हो सकता है. जो अधिकतर पेल्‍विक के पास होता है. पर्याप्‍त आराम और एक्‍सरसाइज से पेल्विक को आराम मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- क्या मूंगफली खाना डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए फायदेमंद?

राउंड लिगामेंट पेन
सेकेंड ट्रेमेस्‍टर के दौरान पेट या कूल्‍हे के आसपास तेज दर्द हो सकता है. ये दर्द लार्ज लिगामेंट के कारण होता है जो यूटरस से कमर तक हो सकता है. अचानक मुड़ने और हरकत करने से दर्द में तेजी आ सकती है. ये दर्द अपने आप ही कुछ सेकेंड्स में ठीक हो जाता है. प्रेग्‍नेंसी में पेट में हल्‍का दर्द होना सामान्‍य है लेकिन अधिक दर्द और बार-बार दर्द होने पर चिकित्‍सक से संपर्क करें.

Tags: Health, Lifestyle

[ad_2]

Source link