ऐप पर पढ़ें
Kharna Puja Wishes In Hindi: छठ पूजा को आस्था का महापर्व कहा जाता है। ये त्योहार खास तौर पर बिहार-झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। जिसमें सूर्यदेव की उपासना का खास महत्व माना गया है। छठ पूजा व्रत के नियम काफी कठिन होते हैं, इसलिए इसे महाव्रत भी कहा जाता है। कहते हैं कि इस व्रत को करने से घर-परिवार में सुख-शांति, धन-समृद्धि आती है। यह पूजा 4 दिन तक चलती है और आज इसका दूसरा दिन खरना है। इस दिन की बधाई देने के लिए अपनों को ये मैसेज भेज सकते हैं।
सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें।
खरना की शुभकामनाएं
ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ
गुण की खीर बना कर
छठी मैया के गुण गाओ
जय छठी मैया
खरना की बधाई
महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान, धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान।
खरना की शुभकामनाएं
पूरे एक साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इस महापर्व को,
धूमधाम से मनाया है।
खरना की शुभकामनाएं
सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे घर संसार,
मुबारक हो छठ का त्योहार।
खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो से सामना
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
खरना पर हमारी यही है शुभकामना।