हाइलाइट्स
ये एक सिंगल सिलेंडर कार होगी.
इसका माइलेज 36 किमी. प्रति लीटर के करीब होगा.
इसे 2.8 लाख से 3 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है.
नई दिल्ली. नैनो के वापस लॉन्च होने और इस बार इलेक्ट्रिक कार के अवतार के तौर पर आने की चर्चा के बीच ही एक दूसरी बात ने ऑटोमोबाइल मार्केट को हिला दिया है. इस बार चर्चा है बजाज की क्यूट के बारे में, इस कार को बजाज ने 2018 में लॉन्च कर दिया था लेकिन ये प्राइवेट व्हीकल के तौर पर अभी तक बाजार में नहीं उतरी थी. इसे क्वाड्रिसाइकल कैटेगरी में रखा गया था और उस दौरान इसकी कीमत 2.48 लाख रुपये थी.
अब चर्चा है कि क्यूट को प्राइवेट कार के तौर पर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसे एनसीएटी से अप्रूवल भी मिल चुका है. ये एक फोर सीटर कार होगी और बताया जा रहा है कि इसकी कीमत रकीब 2.80 लाख से 3 लाख रुपये के बीच होगी.
क्या होती है क्वाड्रिसाइकिल
ये एक ऐसा व्हीकल होता है जिसे थ्री और फोर व्हीलर के बीच की कैटेगरी में रखा जाता है. इसमें कारों के सभी नियम फॉलो नहीं होते, हालांकि कार के तौर पर लॉन्च करने पर इसमें वही सब नियम फॉलो करने होंगे जो कारों के लिए बने हैं. इसमें रूफ दी जाती है जिसके चलते ये बिल्कुल कार की तरह ही बिहेव करती है.
कुछ हुए हैं बदलाव
अब क्यूट को कंपनी ने कुछ बदला है. इसे नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल कैटेगरी में अप्रूवल मिलने के बाद इसके वजन को 17 किलो तक बढ़ाया गया है. इसमें 12 बीएचपी की पावर देने वाला 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा. कार की टॉप स्पीड 70 से 80 किमी. प्रति घंटे की होगी. इससे पहले कमिर्शियल व्हीकल के तौर पर आने वाली क्यूट में सीएनजी वेरिएंट भी था. अब माना जा रहा है कि निजी कार के तौर पर इसमें पेट्रोल के साथ ही सीएनजी और एलपीजी वेरिएंट भी दिया जाएगा.
इंजन होगा पीछे
क्यूट में ड्राइवर के साथ 4 लोगों के बैठने की जगह होगी. इसमें इंजन नैनो की तरह ही रियर में होगा और बूट स्पेस आग होगा. साथ ही एसी, एयरबैग, डिस्कब्रेक और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी इस कार के साथ आपको मिल सकते हैं. इसमें स्लाइडिंग विंडो और मैनुअल विंडो ही मिलेंगी. कार में 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स होगा जिसमें 5 स्पीड सीक्वेंशियल फ्रंट और एक रियर गियर होगा. जानकारी के अनुसार इस मॉडल का माइलेज 36 किमी. प्रति लीटर के आसपास रहने उम्मीद है. ये एक फोर डोर कार होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Bajaj Group, Car Bike News, Car Review
FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 08:00 IST