ऐप पर पढ़ें
Bihar Teacher : राज्य सरकार के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी (प्रशिक्षु) प्रारंभिक स्कूलों (कक्षा एक से आठ) में पढ़ाएंगे। वहीं, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के छात्र इन संस्थानों में जाकर कंप्यूटर, विज्ञान आदि प्रयोगशाला का उपयोग करते हुए शिक्षा प्राप्त करेंगे। इसे सुनिश्चत कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है।
विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने जिलों को भेजे पत्र में कहा है कि 24 अगस्त को विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नालंदा जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि संस्था में अच्छे एवं उपयोगी उपस्कर जैसे कुर्सी, टेबुल, डेस्क आदि रखे गए हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। दूसरी ओर स्कूलों में उपस्करों की कमी है। इसलिए यह भी निर्देश दिया जाता है कि ऐसे संस्थान नजदीक के स्कूलों में उपस्कर भेजे जाएंगे। विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि संस्थानों के प्राचार्य शनिवार मुख्यालय स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से की जाने वाली समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ उपस्थित रहेंगे। वहीं, इन संस्थानों में अनुपयोगी उपस्करों की नीलानी करने का भी निर्देश दिया गया है।