New Delhi:
Delhi AIIMS Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स , AIIMS) में आज गुरुवार को भीषण आग लग गई. आग की लपटें उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. मौके पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग एम्स डायरेक्टर ऑफिस में लगी थी. जानकारी के अनुसार AIIMS दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक में आज आग लग गई.आग से फर्नीचर और कार्यालय रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचा. दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली-NCR में ठंड से राहत कब? मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
#WATCH | AIIMS दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक में आज आग लग गई।आग से फर्नीचर और कार्यालय रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचा। दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
(वीडियो सोर्स: दिल्ली फायर सर्विसेज) pic.twitter.com/7IvQX0XgM8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024
दमकल विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को सुबह करीब छह बजे एम्स हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजा गया. बताया गया कि आग एम्स के एक ऑफिस में लगी थी. यह एक डायरेक्टर ऑफिस है, जिसमें आग लगने से ऑफिस रिकॉर्ड, इलेक्ट्रोनिक सामान और फर्नीचर में आग लग गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: CM केजरीवाल को आज गिरफ्तार कर सकती है ED, AAP नेताओं ने जताई आशंका
Delhi AIIMS Fire: एम्स के डायरेक्टर ऑफिस में आग लगने से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ…