ENG vs NED : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में आज इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला है। खास बात ये है कि दोनों ही टीमें इस वक्त सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी ये मैच अहम है। इंग्लैंड इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में एक मैच जीतकर और दो अंक लेकर दसवें नंबर पर है, वहीं नीदरलैंड्स ने दो मैच जीते हैं। लेकिन जो भी टीमें टॉप 8 में रहेंगी, वो चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी, बॉटम की दो टीमें वहां नहीं जा पाएंगी, इसलिए ये मुकाबला अपने आप में खास है।