Home Education & Jobs IBPS पीओ, एसओ भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई

IBPS पीओ, एसओ भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई

0
IBPS पीओ, एसओ भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई

[ad_1]

IBPS PO, SO Recruitment 2023: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IPBS) प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) भर्ती 2023 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है, उनको सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द आवेदन कर दें। क्योंकि भर्ती के लिए आवेदन आज यानि कि 21 अगस्त को खत्म हो रहा है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

आईबीपीएस के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए पीओ के कुल 3029 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां भारत के 11 बैंको में की जाएंगी। अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस, जीडी इंटरव्यू व मेडिकल परीक्षण के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Sarkari Naukri: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में भर्ती, इंजीनियरिंग और बीकॉम वालों को मौका, देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट 23 सितंबर को जारी किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए मेन्स एडमिट कार्ड 23 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे, जबकि मुख्य परीक्षा 5 नवंबर को निर्धारित है। अगर कोई अभ्यर्थी प्रीलिम्स परीक्षा से बाहर हो जाता है तो उसको अगले चरण के एग्जाम के लिए नहीं बुलाया जाएगा। फाइनल रिजल्ट प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू को मिलाकर जारी किया जाएगा।

भर्ती के जरिए SO के 1402 पदों पर की जाएगी नियुक्तियां
आईबीपीएस एसओ नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए एसओ के कुल 1402 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आईबीपीएस एसओ 2023 प्रीलिम्स परीक्षा 30 और 31 दिसंबर को निर्धारित है। आईबीपीएस एसओ 2023 के लिए मुख्य परीक्षा 28 जनवरी को होगी।

[ad_2]

Source link