Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeSportsPAK vs SL: मैच में बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाजों का दिखेगा...

PAK vs SL: मैच में बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाजों का दिखेगा दम, जानें पिच से लेकर मौसम तक का हाल


Image Source : PTI
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

PAK vs SL Pitch Report: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मैच आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। जहां पाकिस्तान अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ जीतकर आ रही है। वहीं श्रीलंका को अपने ओपनिंग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आइए जानते हैं कि इस रोचक मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

बल्लेबाज या गेंदबाज पिच किसे करेगी मदद

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है वैसे-वैसे स्पिनर्स भी गेम में आने लगते हैं। ऐसे में इस मुकाबले में बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरुरत रहेगी। हालांकि बल्लेबाजों के लिए भी यह पिच काफी अच्छी रहती है। अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद सही से बल्ले पर आती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने को देख सकती है. बता दें, इस मैदान में अब तक खेले गए 8 वनडे में से 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 3 मैच दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने।

हैदराबाद के मौसम का हाल 

अब आपको बताते हैं हैदराबाद में आज मौसम कैसा रहेगा। Weather.com के मुताबिक, हैदराबाद में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पूरे मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि खिलाड़ियों को मैच के समय गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स 

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अभी तक 8 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान की टीमें 7 मुकाबलों में बाजी मारी है और एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच एशिया कप 2023 के दौरान खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था. ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच देकने को मिल सकता है। 

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड-

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल -हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और दुशान हेमंता। 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के बीच ICC ने किया बड़ा ऐलान, टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों को मिला अच्छे खेल का तोहफा

PKL 2023 Auction: पवन सहरावत बने प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी, तेलुगु टाइटंस ने इतने करोड़ रुपए में खरीदा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments