ऐप पर पढ़ें
UP Police Encounter: यूपी के रामपुर में एक पशु को क्रूरतापूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाने के आरोपी चार गो-तस्करों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई टांडा और स्वार कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से की। एनकाउंटर के दौरान चारों गो-तस्करों के पैर में गोली लगी है। वहीं एक दरोगा भी घायल हुए हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार टांडा के इंचार्ज सुरेंद्र पचौरी को सूचना मिली कि दढ़ियाल से स्वार को जाने वाली रोड पर नदी और पेट्रोल पंप से आगे कच्चे रास्ते पर अंदर चलकर कुछ पशु तस्कर एक पशु को क्रूरतापूर्वक बांधकर उसका वध करने के लिए ले जाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी टाण्डा टीम बनाकर बताए स्थान पर पहुंचे और वहां घेराबंदी कर दी। पुलिस के अनुसार उन्हें देखते ही पशु तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी।
इसमें दढि़याल के चौकी प्रभारी राकेश कुमार के बाएं हाथ की कोनी से थोड़ा ऊपर गोली लग गई। वहीं पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दो पशु तस्करों फहीम पुत्र सफी अहमद (निवासी पंजाब नगर थाना सिविल लाइन रामपुर) और सलीम पुत्र महबूब शाह (निवासी गददी खेड़ा थाना हरपाल नगर थाना मूंडा पांडे मुरादाबाद) के पैरों में गोली लग गई। इससे वह घायल हो गए। घायलों को टांडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।
मौके से फरार हुए दो पशु तस्कर
पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान दो अन्य पशु तस्कर मनन पुत्र इस्लाम (निवासी मोहल्ला इलाही सराय थाना कोतवाली, जिला संभल) और फरमान पुत्र यूसूफ (निवासी खग्गु सराय थाना नखासा संभल) फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। इसी बीच थाना प्रभारी स्वार कोमल सिंह को बाजपुर मार्ग पर मुंशीगंज के जंगलों में दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए।
पुलिस के मुताबिक टोके जाने पर दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वे दोनों भी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए स्वार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया।