Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSSSC Exam: सम्मिलित अवर अभियंता व फोरमैन भर्ती परीक्षा की आंसर की...

UPSSSC Exam: सम्मिलित अवर अभियंता व फोरमैन भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, 9 जून तक दर्ज कराएं आपत्ति


ऐप पर पढ़ें

UPSSSC Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक व फोरमैन भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा-2018 से वंचित रह गए अभ्यर्थियों की पुनर्परीक्षा 27 मई 2023 को लखनऊ में कराई गई थी। इसी क्रम में प्रश्नगत परीक्षा से  संबंधित 16 अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि 27 मई 2023 हुई लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। उत्तर कुंजी के आधार पर परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर को लेकर यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो वह साक्ष्य सहित आपत्तियां  दर्ज कराने का लिंक आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जा चुका है।

संबंधित लिंक का इंस्तेमाल कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग ने कहा कि आपत्तियां ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। अन्य किसी माध्यम से जैसे डाक आदि से आंसर की पर आपत्तियां स्वीकार नहीं  की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 09 जून 2023 है। इस तिथि के बाद आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा समाप्त हो जाएगी।

UPSSC Answer Key Notice

अभ्यर्थी को 100 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से शुल्क जमा कराया जाएगा। आपत्ति के लिए अभ्यर्थियों को पहले दिए लिंक पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ से लॉगइन करना होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments