ऐप पर पढ़ें
Cupid Pizza Recipe: अगर आपका पार्टनर पिज्जा लवर है तो इस वैलेंटाइन्स डे उसे रोमांटिक सरप्राइज देने के लिए घर पर तैयार करें टेस्टी क्यूपिड पिज्जा। जी हां, पिज्जा की ये टेस्टी रेसिपी आपके वैलेंटाइन्स डे को यादगार और जायकेदार बनाने में आपकी मदद कर सकती है। इस रेसिपी की खासियत यह है कि यह टेस्टी होने के साथ जल्दी बनकर भी तैयार हो जाती है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है क्यूपिड पिज्जा।
क्यूपिड पिज्जा बनाने के लिए सामग्री-
-पिज्जा बेस- 1
-मोजरेला चीज- 150 ग्राम
-बारीक कटा टमाटर- 1
-बारीक कटा प्याज- 1
-टोमैटो सॉस
क्यूपिड पिज्जा बनाने कि आसान विधि-
क्यूपिड पिज्जा बनाने सबसे पहले पिज्जा बेस को शेप कटर की मदद से दिल के आकार में काट लें। इसके बाद पूरे पिज्जा बेस पर टोमैटो सॉस को अच्छी तरह फैला दें। अब बारीक कटा प्याज और टमाटर उसके ऊपर डालें। (आप इस पिज्जा में अपनी पसंद की अन्य सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, मशरूम, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न सबसे ऊपर कद्दूकस किया मोजारेला चीज डालें। अब इसे 20 मिनट के लिए ओवन में रख दें। आपका टेस्टी क्यूपिड पिज्जा बनकर तैयार है। इसे निकाल कर लाल मिर्च और ऑरिगैनो से गार्निश कर लें। इसके बाद इसे मस्टर्ड सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।