01
राज्या में बारिश के कारण जलभराव और यातायात जाम हो गया, पहाड़ी इलाकों में सड़कें अवरुद्ध हो गईं और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम तक चंपावत में 19, नैनीताल में 15, चमोली में 11, पिथौरागढ में 10, अल्मोडा में सात, पौड़ी में छह, देहरादून में पांच, टिहरी और रुद्रप्रयाग में चार-चार और बागेश्वर में दो सड़कें बंद हैं. (फोटो ANI)